महागठबंधन एवं वाम दलों का संयुक्त रूप से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन

महागठबंधन एवं वाम दलों का संयुक्त रूप से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन


(आदित्य कुमार दुबे) बेतिया। महागठबंधन एवं वाम दलों के द्वारा संयुक्त रूप से एनडीए सरकार के खिलाफ में रैली निकाल गया । रैली महाराजा पुस्तकालय से निकल कर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए बेतिया कलेक्ट्रेट चौक पहुंचा । रैली का नेतृत्व करते हुए रामाशंकर प्रसाद कुशवाहाँ जिला अध्यक्ष लोजपा, ओमप्रकाश क्रांति भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, निर्मला देवी वीआईपी पार्टी , ब्रजेश कुशवाहाँ के द्वारा रैली का नेतृत्व किया गया । वहीं महामहिम राज्यपाल महोदय पटना बिहार के नाम एक आवेदन नेताओं के द्वारा जिलाधिकारी पश्चिमी चंपारण को दिया गया। आवेदन में लिखा गया है कि देश एक अराजक दौर से गुजर रहा है । केंद्र में दोबारा सत्ता आने के बाद भारतीय जनता पार्टी की अगुआई वाली एनडीए की सरकार लगातार जन सरोकारों पर हमले कर रही है । केंद्र की सरकार जो सपने दिखाकर सत्ता में आई थी । वह आज भी पूरे नहीं हुए हैं । देश एक अघोषित आपातकाल से गुजर रहा है । बोलने की आजादी पर पहार है, विचार व्यक्त करने पर पाबंदी है ,विपक्ष को डरा धमका कर चुप रहने के लिए बाध्य किया जाता है । संवैधानिक संस्थाओं पर हमले हो रहे हैं सत्ता और व्यवस्था के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को लगातार दबाने की कोशिश की जा रही है राष्ट्रभक्ति के नाम पर देश में ऐसी अवधारणा बनाई गई है जहां सरकार से सवाल पूछने वालों को फौरन देशद्रोही घोषित कर दिया गया है । नफरत का माहौल देश में उफान पर है । मॉब लिंचिंग की घटना में इजाफा हुआ ।देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है।

Post a Comment

0 Comments