बेतिया एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लूट कांड का खुलासा किया

बेतिया एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लूट कांड का खुलासा किया


(आदित्य कुमार दुबे) बेतिया। बेतिया एसपी नितिशा गुड़िया ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को बताया कि दिनांक 11.11. 2019 को नगर थाना, बेतिया क्षेत्र अंतर्गत गुलाब बाग रोड स्थित विगत दिनों मां संतोषी मंदिर के आसपास अपराधियों द्वारा मीना बाजार के व्यवसाई प्रदीप कुमार केशान के स्टाफ राहुल कुमार को गोली मारकर 15लाख रुपया लूट फरार होने की घटना को अंजाम दिया गया था । जिसको लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर बेतिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था । जिसमें नगर थानाध्यक्ष ,बेतिया ।थानाध्यक्ष मझौलिया और तकनीकी सेल टीम शामिल थे । गठित पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी करते हुए दिनांक 19.11. 2019 को घटना में शामिल तीन को दो देशी लोडेड काट्टा एवं घटना के दौरान पहने हुए दो हैमलेट को बरामद किया गया है । गिरफ्तार तीनों आरोपियों का नाम मुकेश कुमार सोनी ,पुरानी गुदरी, बेतिया । अभिमन्यु कुमार सिंह, छौरैया, थाना मझौलिया । बिट्टू कुमार सिंह ,छौरैया, थाना मझौलिया है । तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के उपरांत पुलिसिया पूछताछ में इन लोगों के द्वारा बताया गया कि हम लोगों के अलावा बाहरी जिलों एवं पड़ोसी राज्यों के साथी भी थे । इन लोगों के द्वारा बनाया गया है की बनारस (उत्तर प्रदेश ) में सोना दुकान में डकैती तथा उत्तर प्रदेश के कई शहरों में इन लोगों के द्वारा लूट कांड किया गया है। बेतिया के राणा पेट्रोल पंप के स्टाफ को हथियार दिखा कर पैसा लूटा गया था । वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है । साथ ही बता दे की लुट का पैसा अभीतक बरामद नहीं हुआ है ।

Post a Comment

0 Comments