उर्दूभाषी छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता अयोजित : डा. आशिष कुमार बरियार

उर्दूभाषी छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता अयोजित : डा. आशिष कुमार बरियार


(आदित्य कुमार दुबे) बेतिया। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, उर्दू निदेशालय, बिहार के तत्वाधान में जिला उर्दू भाषा कोषांग, पश्चिम चम्पारण द्वारा दिनांक-23 नवंबर 2019 को उर्दूभाषी विद्यार्थियों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । वाद-विवाद प्रतियोगिता जिला मुख्यालय बेतिया के केदार पाण्डेय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में पूर्वाह्न 10.00 बजे से प्रारंभ होगा। प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू भाषा कोषांग, डा. आशिष कुमार बरियार ने बताया कि उर्दू पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने एवं उनमें उर्दू पढ़ने-लिखने की रूचि एवं क्षमता को विकसित करने के उदेश्य से उर्दूभाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के तहत उर्दूभाषी छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता अयोजित कर चयनित विद्यार्थियों को लाभ दिया जाता है। उन्होंने बताया कि उर्दूभाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु जिले के कुल-100 विद्यार्थियों द्वारा नामांकन कराया गया है। जसमें से 48 विद्यार्थियों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया जायेगा। चयनित विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र के साथ ही प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। डा. बरियार ने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता हेतु विषय का चयन कर लिया गया है। मैट्रिक या समकक्ष वर्ग समूह के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय है-शराब सभी बुराईयों की जड़। इसी तरह इंटर या समकक्ष वर्ग समूह के लिए विषय है स्वच्छता का महत्व एवं स्नातक या समकक्ष वर्ग समूह के लिए दहेज एक सामाजिक लानत विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी। उन्होंने बताया कि मैट्रिक या समकक्ष वर्ग समूह के चयनित विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 3100 रू0, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2100 रू0 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 1100 रू0 प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इंटर या समकक्ष वर्ग समूह के चयनित विद्यार्थियांे में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 4100 रू0, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3100 रू0 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 2100 रू0 प्रदान किया जायेगा। इसी तरह स्नातक या समकक्ष वर्ग समूह के चयनित विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 5100 रू0, द्वितीय स्थान पर रहने वाले को 4100 रू0 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 3100 रू0 दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि उर्दूभाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि बैंक खाता के माध्यम से दी जायेगी। इसके साथ ही चयनित विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments