(रिजवान)
नरकटियागंज प्रखंड का भसुरारी गाँव का ब्रह्म स्थान हिन्दु-मुस्लिम एकता की मिशाल बनी हुई है।गांव के मुस्लिम भाइयों ने ब्रह्म स्थान निर्माण का बीड़ा उठाया और जर्जर ब्रह्म स्थान पर पूजा अर्चना कर ब्रह्म स्थान बनवाने के लिए एकता का परिचय देते हिन्दू मुस्लमान।मोहम्मद औरंगजेब ने अपने ही हाथों से कुदाल चलाकर ब्रह्म स्थान का नींव रखी।वे लोगों में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार भी किया।वही ब्रह्म स्थान का जीर्णोद्धार होने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है,ग्रामीण खुशी होकर हिन्दू मुसलमान एकता जिन्दाबाद के नारे भी लगाए। गांव के किसी भी घर में शादी या किसी प्रकार के खुशी का मौका हो तो सबसे पहले सबलोग ब्रह्म स्थान का ही दर्शन करते हैं।गांव में किसी प्रकार की आफत आती है तो लोग सबसे पहले मस्जिद और ब्रह्म स्थान पहुँच कर दुआ मांगते हैं।
इस कड़ी में समाजसेवी मोहम्मद औरंगजेब ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है।यहाँ पर सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते है।यहाँ पर गंगा जमुना तहजीब का सम्मेलन है।उन्होंने आगे कहा कि हमारे क्षेत्र में जितने भी जर्जर धार्मिक स्थल है उसका जीर्णोद्धार करूँगा।क्षेत्र में अमन चैन कायम बने रहे।सभी लोगों में भाईचारा बनी रहे।प्रेम की नदियां हमेशा बहती रहे।इतना कहते ही सभी लोगों ने खुशी से जयकारा लगाने लगे।
वही ग्रामीण हेमेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि एक मुस्लिम युवक होते हुए भी इन्होंने पूरे हिन्दू गांव में इस ब्रह्म स्थान के जर्जर अवस्था के निर्माण का जो जिम्मा उठाया है वह काबिले तारीफ है।इनकी कार्यशैली हमेशा समाज में मेल मिलाप की रही है।चाहे बाढ़ की स्तिथि हो या सूखे की स्तिथि हो हर समय यह अपने क्षेत्र के लोगों से कंधा से कंधा मिलाकर चलते है।यह पहली मौका नही इसके पहले भी इन्होंने क्षेत्र के कई सामाजिक स्थलों का जीर्णोद्धार कराया है।इस पंचायत में सामाजिक सौहार्द के जीते जागते मिशाल पेश करते है औरंगजेब साहब।औरंगजेब साहब का पारिवारिक पृष्ठ भूमि ऐसी रही है कि पूरे क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने में इनके दादा,परदादा,इनके पिता जी का भूमिका महत्वपूर्ण रही है।इस क्षेत्र के सभी लोगों के तरफ से मैं इस गंगा जमुनी तहजीब को जीवंत करने के लिए औरंगजेब साहब को नमन करता हूं।इस मौके पर
वीरेंद्र तिवारी,भागीरथी कुशवाहा,शेख मसीहा, वीरेंद्र धांगड़,कन्हैया धांगड़,ललन सिंह,आजाद आलम,लाल बिहारी कुशवाहा,राजन श्रीवास्तव,अवधेश तिवारी,शक्ति नाथ पासवान बीडीसी,साधु कुशवाहा,सम्भू सक्सेना, जवाहिर प्रसाद, रामनारायण महतो, रामचंद्र राम,लालबाबू राम समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...