नाट्य मंचन से बौद्धिक विकास होता है : मोहम्मद औरंगजेब समाजसेवी

नाट्य मंचन से बौद्धिक विकास होता है : मोहम्मद औरंगजेब समाजसेवी


(रिजवान ) नरकटियागंज के बैरिया गाँव के लोगो ने ग्रामीण क्षेत्रों में फैले अंधविश्वास, नशा उन्मूलन, बीमारी, मनरेगा आदि को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।ग्रामीणों ने गाँव के लोगो को जागरूक करने के लिए नृत्य के माध्यम से नाटक प्रस्तुत किया गया। समाजसेवी औरंजेब ने बताया कि नृत्य के माध्यम से लोगों को जमा किया जाता है। तत्पश्चात सरकार का संदेश जन जन तक पहुंचाया जाता है। नाटक के मंचन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में फैली अंध विश्वास जैसे डायन प्रथा, नशापान, शिक्षा की जरूरत, स्वास्थ्य में मलेरिया, डायरिया, एड्स, फाइलेरिया, वज्रपात से बचाव, मनरेगा की जानकारी, अवैध मानव व्यापार, पॉलिथिन मुक्त बिहार आदि कि जानकारी नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को दी जाती है नरकटियागंज प्रखंड के भशुररी पंचायत के बैरिया गांव में नाटक प्रस्तुत किया गया। सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए ग्रामीणों को जानकारी दी गई। आज भी ग्रामीण मलेरिया तथा डायरिया होने पर मुर्गा पूजा की जाती है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को बीमारी होने पर सीधे डाक्टरों के पास जाने का संदेश दिया जाता है नाटक मंचन में मुख्य रूप से बल्लू तिवारी,गुलफान अंसारी,मसीहा आलम,वीरेंद्र धांगर, नासिर अंसारी,कन्हैया धांगड़,रुस्तम अंसारी के साथ अन्य मौजूद रहे !

Post a Comment

0 Comments