आयुष्मान स्वास्थ्य केयर अस्पताल का हुआ उद्घाटन

आयुष्मान स्वास्थ्य केयर अस्पताल का हुआ उद्घाटन


(आदित्य कुमार दुबे) बेतिया। पं चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया के डॉ प्रमोद कुमार तिवारी के सामने ,ब्याहुत कॉन्प्लेक्स ,कोतवाली चौक पर अवस्थित आयुष्मान स्वास्थ्य केयर अस्पताल का उद्घाटन (भाजपा) के नौतन विधायक नारायण शाह के द्वारा साथ में भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. अमानुल हक ने फीता काटकर किया । नौतन विधायक नारायण साह ने अस्पताल के निर्देशक डॉक्टर इमदाद आलम को इसके लिए बधाई दिया । कहाँ कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जी हम लोगों को बुलाकर हमेशा कहते हैं कि जो गरीबों के हित के लिए स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर देता हो। उसे हम सभी को मिलकर आगे बढ़ाना है और सहयोग देना है । मुझे आशा है कि यह हमेशा जन सेवा के कार्यों में लगे रहेंगे । डॉ अमानुल हक ने निर्देशक डॉ इमदाद आलम को इसके लिए बधाई दी। वहीं बाल्मीकी नगर से राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने आयुष्मान स्वास्थ्य केयर अस्पताल का निरीक्षण कर कहाँ कि डॉ इमदाद आलम गरीबों के हित में हमेशा अपनी सेवाएं देते रहेंगे । ऐसा हमें उम्मीद है ! इस मौके पर मकान मालिक मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहाँ कि नया हॉस्पिटल बेहतर स्वास्थ्य सेवा दे पायेगा । इस अवसर पर आफताब रौशन सेवा केंद्र के डायरेक्टर आफताब रौसान तथा डॉक्टर राजकुमार, पत्रकार ,समाजसेवी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments