मोतिहारी : तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ

मोतिहारी : तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ


(आदित्य कुमार दुबे) पूर्वी चम्पारण। मोतिहारी शहर के जिला स्कूल के मैदान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ बुधवार को किया गया। दोपहर तीन के बजे कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ,कला संस्कृति व युवा मंत्री प्रमोद कुमार, मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा, विशिष्ट अतिथि सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । साथ ही विधायक, विधान पार्षद, मुख्य पार्षद, नगर परिषद, अध्यक्ष जिला परिषद आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का अध्यक्षता कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने किया । पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह अपने संबोधन में कहा कि इसमें चयनित होने वाले कलाकारों को 12 जनवरी 2020 को लखनऊ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलेगा। राज्य स्तरीय युवा उत्सव में समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, लोक गीत (एकल), लोक गाथा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। साथ ही जिला स्कूल (मोतिहारी) के हॉल में शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वादन, वायलिन, सारंगी वादन ,साइकिल स्टैंड में चित्र कला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प आदि का आयोजन किया गया है । वहीं बिहार के अलग-अलग जिलों से आए हुए युवा इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिए हुए हैं । इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं में एवं महिला कलाकारों में काफी उत्साह देखा गया ।

Post a Comment

0 Comments