संतुलन खोया, गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त

संतुलन खोया, गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त


(फुल देवराजी की रिपोर्ट) रामनगर के गौंद्रा फार्म के समीप दोन नहर बंजरिया पुल के समीप साइफन में बीती रात एक बोलेरो बीआर 22 पी 4615 के चालक वाहन स्वामी कृष्ण मोहन मिश्र ने अपना संतुलन खो दिया जिसके बाद गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई तथा चालक की मौत घटना स्थल पर हो गई। भैरोगंज थाना क्षेत्र से बारात लेकर मेघवल मठिया जा कर वापस लौटने के क्रम में घटना हुई तथा उसमें मौजूद अन्य बारातियों ने किसी तरह शीशा तोड़कर सुरक्षित बाहर निकल गए। चालक की पहचान भैरोगंज थाना क्षेत्र के बांस गांव मंझरिया गांव निवासी 28 वर्षीय कृष्णमोहन मिश्र पिता दिग्विजय मिश्र के रूप में हुई। घटना की सूचना पर पहुंचे थाना ध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह, एसआई सुनील सिंह, धनंजय कुमार, आरके सिंह, एएसआई डीएन सिंह ने ग्रामीणों के मदद से जेसीबी के माध्यम से सायफन से बोलोरो गाड़ी निकाली। उन्होंने बताया कि इस मामले में यूडी कांड दर्ज अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments