मोतिहारी । दिनांक:15/12/19 को जिला परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति आम नागरिकों में जागरूकता के उद्देश्य से *सड़क सुरक्षा मैराथन* का आयोजन किया गया।सड़क सुरक्षा मैराथन का आयोजन तीन श्रेणियों यथा: शॉर्ट मैराथन(2 km:गांधी मैदान के चारों तरफ), लौंग मैराथन (5 km:गांधी मैदान से गांधी संग्रहालय, चांद मारी रेलवे क्रॉसिंग होते हुए वापस) एवम् क्रॉस कंट्री दौड़ (12 km:गांधी मैदान से बलुआ/चांद मारी रेलवे क्रॉसिंग/स्टेशन रोड/जानपुल चौक/मीना बाजार/मोतीझील/सदर अस्पताल होते हुए वापस) में किया गया।उक्त सभी श्रेणी के मैराथन में भाग ले रहे प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी महोदय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा की जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा/यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा मैराथन का आयोजन किया गया है।यातायात नियमों की अनदेखी/वाहन परिचालन क्रम में आवश्यक उपकरण का उपयोग नहीं करने से दुखद परिस्थिति उत्पन्न होने की संभावना रहती है, साथ ही नियमानुसार आर्थिक दण्ड भी अध्या रोपित किया जा सकता है। अत: यह आवश्यक है कि सभी व्यक्ति ईंधन युक्त वाहन परिचालन क्रम में अनिवार्य रूप से सुरक्षात्मक उपकरण का उपयोग/यातायात नियमों का पालन करे।विस्तृत निरीक्षण क्रम में वाहनों की पार्किंग कतिपय जगहों पर यथोचित स्थल पर नहीं पाई गई है,जिसके कारण नाहक में आवागमन में अनेक व्यक्तियों को कठिनाइयो का सामना करना पड़ता है,जो कदापि उचित नहीं है।अत: जिला के सभी आम नागरिकों से आवागमन के सुचारू प्रबंधन के उद्देश्य से वाहन यथोचित स्थल पर पार्किंग करने की अपील की गई है।निर्देश अनुपालन में लापरवाही की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा नियमानुकूल आवश्यक कारवाई की जाएगी।सड़क सुरक्षा मैराथन अन्तर्गत आयोजित शॉर्ट मैराथन में श्री शशिकांत दुबे को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5000/--/ रामदेव महतो को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 3000/- एवम् सुनील सिंह को तृतीय पुरस्कार के रूप में 2000/- की राशि प्रदान की गई है। लौंग मैराथन में वरुण कुमार को प्रथम पुरस्कार के रूप में 7000/-, आर्यन कुमार को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5000/- एवम् निखिल कुमार को तृतीय पुरस्कार के रूप में 3000/- की राशि प्रदान की गई है।जबकि क्रॉस कंट्री दौड़ अर्थात लौंग मैराथन में संजीत कुमार कोप्रथम पुरस्कार के रूप में 10000/-, रंजन कुमार को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 6000/- एवं दीपक कुमार को तृतीय पुरस्कार के रूप में 4000/- की राशि प्रदान की गई है।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...