14 जनवरी को वाल्मीकिनगर तक जाने वाली साईकिल रैली लौरिया तक ही आयोजित की जाएगी।

14 जनवरी को वाल्मीकिनगर तक जाने वाली साईकिल रैली लौरिया तक ही आयोजित की जाएगी।


बेतिया। जल-जीवन-हरियाली एवं पर्यटन के प्रति आमलोगों में जागरूकता फैलाने के उदेश्य से कल दिनांक-14.01.2020 को भव्य साईकिल रैली का आयोजन जिला प्रशासन, पश्चिम चम्पारण द्वारा किया गया है। जिले में जारी भयंकर शीतलहर, माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा मानव श्रृंखला के निर्माण की तैयारियों की समीक्षा एवं अन्य अपरिहार्य कारणों के मद्देनजर साईकिल रैली के टूर में संशोधन किया गया है। अब साईकिल रैली पूर्वाह्न 9.00 बजे से विपिन हाई स्कूल परिसर, बेतिया से प्रारंभ होकर प्रखंड कार्यालय, लौरिया पर जाकर समाप्त होगी। इसके साथ ही लौरिया से वाल्मीकिनगर तक एवं जिले के अन्य मार्गों में भी सांकेतिक साईकिल रैली का आयोजन करने हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है। जिलाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि Cycle से नापेंगे डगर, Let’s go वाल्मीकिनगर एक दिवसीय साइकिलिंग कार्यक्रम के तहत जल-जीवन-हरियाली एवं पर्यटन के विषय पर जन जागरूकता बढ़ाने का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। भयंकर शीतलहर, माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा मानव श्रृंखला के निर्माण की तैयिारियों एवं अन्य अपरिहार्य कारणों के मद्देनजर साइकिल रैली विपिन हाईस्कूल, बेतिया के प्रांगण से शुरू होकर प्रखंड कार्यालय, लौरिया में जाकर समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सांकेतिक साईकिल रैली का आयोजन करने हेतु निदेश दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी चाहे वे किसी भी टूर हेतु (30 किलोमीटर लौरिया, 60 किलोमीटर बगहा एवं 105 किलोमीटर) हेतु अपना निबंधन कराये हैं वे 8.00 बजे सुबह तक विपिन हाईस्कूल के प्रांगण में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि साईकिल रैली को सफल बनाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने का निदेश दिया गया है ताकि साईकिल रैली में भाग ले रहे प्रतिभागियों को किसी भी तरह की परेशानियों को सामना नहीं करना पड़े।

Post a Comment

0 Comments