31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ, 17 जनवरी तक मनाया जायेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ, 17 जनवरी तक मनाया जायेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह


बेतिया। 6 व्यक्तियों को गुड समेरिटन प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित। आज दिनांक-11.01.2019 को समाहरणालय सभाकक्ष में माननीय सांसद, डाॅ0 संजय जायसवाल एवं अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर 31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जायेगा। इस दरम्यान जिले में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूक एवं प्रेरित करने के उदेश्य से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 11 जनवरी को हेलमेट/सीट बेल्ट विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। 12 जनवरी को रक्तदान शिविर के साथ ही फिटनेस कैंप आयोजित किये जायेंगे। 13 जनवरी को विभिन्न महाविद्यालयों में टैªफिक गेम एवं क्विज प्रतियोगिता तथा वाहनों के पीयूसी की विशेष जांच की जायेगी। 14 जनवरी को वाहन बीमा दावों के निबटारे हेतु शिविर एवं वाहनों के परमिट, इंश्योरेंस का जांच अभियान चलाया जाना है। वहीं 15 जनवरी को महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा संबंधी पेंटिंग, स्लोगन प्रतियोगिता एवं गु्रप डिस्कशन भी कराया जायेगा। 16 जनवरी को ड्राईवर टेªनिंग प्रोग्राम तथा 17 जनवरी को पेंटिंग, स्लोगन प्रतियोगिता तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान चालक अनुज्ञप्ति एवं नाबालिगों द्वारा वाहन चालन का सघन जांच अभियान चलाया जायेगा। वहीं नो हाॅकिंग अभियान सहित एनएच/एसएच पर ओवर स्पीडिंग पर विशेष जांच अभियान चलाया जाना है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए माननीय सांसद, श्री संजय जायसवाल ने कहा कि विद्यालयों में शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में सड़क सुरक्षा को भी शामिल किया जाना चाहिये ताकि बच्चों को भी इसकी जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि वाहन विक्रेताओं को अपने दुकान पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन का तस्वीर लगाकर वाहन खरीदने वालों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाय। इसके साथ ही वाहन क्रेताओं को सड़क सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कहा कि नागालिगों द्वारा वाहन चलाये जाने की स्थिति में सरकार द्वारा अभिभावकों को दंडित किये जाने का प्रावधान कर दिया गया है। अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह ने कहा कि सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। अभियान चलाकर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित कार्रवाई भी अभियान चलाकर की जाय। जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चलाये जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को अस्पताल पहुंचाने एवं सहयोग करने वाले 6 व्यक्तियों को गुड समेरिटन के रूप में माननीय सासंद द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments