दो दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले में 480 बेरोजगार युवक-युवतियों को मिली जॉब।

दो दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले में 480 बेरोजगार युवक-युवतियों को मिली जॉब।


बेतिया ।श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के तत्वाधान में दो दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन स्थानीय आईटीआई प्रांगण में आज सम्पन्न हो गया। कल 11 जनवरी को कुल 1211 बायोडाटा प्राप्त हुआ जिसमें से 249 आवेदकों का चयन नियोजन स्थल पर ही कर लिया गया। वहीं आज 12 जनवरी को कुल 705 बायोडाटा प्राप्त हुआ जिसमें से 231 आवेदकों का चयन किया गया है।

Post a Comment

0 Comments