रामनगर में बनेगा 51 किलोमीटर मानव श्रृंखला, एक लाख लोग होंगे शामिल

रामनगर में बनेगा 51 किलोमीटर मानव श्रृंखला, एक लाख लोग होंगे शामिल


---बीडीओ जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नगर में साईकिल रैली निकाल कर चलाया गया जागरूकता अभियान (फुल देवराजी की रिपोर्ट रामनगर ) जल जीवन व हरियाली अभियान को सफल बनाने के लिए आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने के लिए आवश्यक तैयारी आरंभ कर दिया गया है। बीडीओ जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय परिसर से बैकुंठवा माई स्थान तक तथा वापस एसडीपीओ कार्यालय तक इस थैली का समापन किया गया। बीडीओ जितेन्द्र सिंह ने रामनगर प्रखंड में 51 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाने के लिए आवश्यक पूर्वाभ्यास कराने की तैयारी को आरंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि सबेया ग्रामीण बैंक से बखरी बाजार तक तथा रामनगर अम्बेडकर चौक से सबुनी चौक होते हुए भावल पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पिपरा के रास्ते खटौरी चौक तक, रामनगर अम्बेडकर चौक से नरकटियागंज जाने वाली मुख्य सड़क में तौलाहा गांव तक जो अलग-अलग पार्ट में तीन तीन किलोमीटर तैयार कर एक साथ जोड़ कर एकावन किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मानव श्रृंखला में पाचवी क्लास से लेकर उपर तक के छात्र शिक्षक, आम जनता, पदाधिकारी, समन्वयक, सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी समेत सभी जन प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि एक किलोमीटर में दो हजार से अधिक लोग शामिल होते हैं तथा इस श्रृंखला में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। इस साईकिल रैली में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव, शिक्षक औबेदुर्हमान, उपप्रमुख प्रतिनिधि मो जावेद, अतिउर रहमान, दिनेश मुखिया समेत तमाम सैकड़ों की संख्या में कर्मी व शिक्षक शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments