नर्सरी से 8 वीं वर्ग तक की कक्षाओं में 15 जनवरी तक पठन-पाठन का कार्य स्थगित

नर्सरी से 8 वीं वर्ग तक की कक्षाओं में 15 जनवरी तक पठन-पाठन का कार्य स्थगित


बेतिया। 9-12 वीं वर्ग तक की कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य पूर्वाहन 9.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक संचालित करने का निदेश। जारी शीतलहर एवं लगातार गिरते तापमान को देखते हुए जिलाधिकारी, डॉ0 निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा दिनांक 15.01.2020 तक जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों सहित कोचिंग संस्थानों में नर्सरी से लेकर 8 वीं वर्ग तक की कक्षाओं में शैक्षणिक कार्य स्थगित रखने का निदेश दिया गया है। इसके साथ ही 9-12 वीं वर्ग तक की कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य पूर्वाहन 9.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया गया है। जिलाधिकारी, डॉ0 देवरे द्वारा उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी sdo, सभी bdo तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी को इस आदेश का अनुपालन करने हेतु निदेशित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments