स्वच्छता के अभियान में हो शहर के हर एक की भागीदारी:गरिमा

स्वच्छता के अभियान में हो शहर के हर एक की भागीदारी:गरिमा


बेतिया। चार स्तर पर होना वाले केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण दो भाग पूरा हो चुका है.अपने शहर की स्वच्छता पर नागरिक फीडबैक लेने का कार्य जारी है। इसमें सकारात्मक सोच के साथ अपनी सहभागिता निभा कर हम अपने शहर को गौरवान्वित करने में अपनी भी भागीदारी निभा सकते हैं। उक्त बातें नप सभापति गरिमा सिकारिया ने कही। वे गुरुवार को नप कार्यालय परिसर में वार्डवार दो दो ट्राईसाइकिल ठेला के वितरण मौके पर बोल रहीं थीं। सभापति ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के चौथे व अंतिम चरण में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की टीम द्वारा शहर में साफ सफाई की स्थलीय जांच होगी। इसके बाद अपने शहर की स्वच्छता रैंकिंग घोषित की जायेगी। इसको लेकर शहर की साफ सफाई में और सुधार लाने के लिए 86 ट्राईसाइकिल की खरीद की गयी है। आज उसी में से 2-2 ट्राईसाइकिल का वार्डवार वितरण किया जा रहा है। इसके माध्यम से सूखे व गिले कचरे का अलग अलग कलेक्शन किया जायेगा। मौके पर मौजूद नवागत सिटी मैनेजर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि ट्राईसाइकिल ठेलों में 20-20 लीटर क्षमता वाले 8-8 कंटेनर लगे हैं। जिनमें से चार-चार में सुखा व गिला कचरा अलग अलग कलेक्ट किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments