बढा ठंड का प्रकोप अलाव जलाकर तापते रहे लोग

बढा ठंड का प्रकोप अलाव जलाकर तापते रहे लोग


(फुल देवराजी की रिपोर्ट रामनगर ) ठंड और कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ाते जा रहा है। बदले मौसम के चलते ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में में शनिवार को कोहरा व ठंड से लोग घरों में दुबके रहे। अचानक प्रकृति ने अपना रूख बदल दिया तथा कुहासे व सर्द हवा के कारण इलाके में ठंड का प्रभाव बढ़ गया। सभी लोगों शाॅल, स्वीटर, टोपी, जैकेट समेत अन्य कपडों में लैश दिखें। चाय की दुकानों पर भीड़ भाड़ देखने को मिला। पुरे दिनभर सूर्य देव के दर्शन नहीं हो सके। कड़ाके की ठंड व शीतलहर चलने के कारण लोगों में कपकपी से ठिठुरते दिखें तथा लोग घरों में कैद रहे। बाईक चलाने वाले लोग को कड़कड़ाती ठंड ने का जीना मुहाल कर दिया है। ठंड के इस मौसम में लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। नगर न्यू मार्केट व सरयुग सिंह सुन्दर चौक पर गर्म कपड़ों की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिला है।गोला बाजार के दुकानों में गर्म कपड़ों की जमकर खरीदारी हो रही है। ठंड से गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी से उछाल आया है। इस ठंड से हर वर्ग के लोग परेशान हैं। कड़ाके की इस ठंड ने गरीबों को खासा परेशानी में डाल रखा है। इस बावत डाॅ एश्वर्य चौबे ने बताया कि सर्दी के मौसम में फीवर, सर्दी खांसी, ब्लड प्रैशर, हार्टअटैक, पैरालाइसिस, अस्थमा आदि बीमारियों की समस्या ज्यादा बढ़ जाने की संभावना रहती है। जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शेख गुड्डू ने बताया कि नगर प्रशासन के तरफ से अलाव की व्यवस्था में सिर्फ एक दिन कोरम पूरा किया गया है। तथा सरकारी राशि का बंदरबाट किया गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद भी नगर पंचायत उदासीन है।किसी भी चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके कारण गरीब असहाय लोगों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत इस बढते ठंड में जल्द से जल्द अलाव की व्यवस्था नहीं करेंगी तो नगर पंचायत के खिलाफ आन्दोलन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments