जिला परिवहन पदाधिकारी कानून से ऊपर है ?

जिला परिवहन पदाधिकारी कानून से ऊपर है ?


बेतिया। जिला परिवहन पदाधिकारी कानून से ऊपर है ? यह सवाल उठने लगा है। क्यों की इन दिनों जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार की स्कार्पियो में भी बम्फड लगा हुआ देखा जा रहा है। वहीं दूसरे के गाड़ियों में बम्फड लगा हुआ पाया जाता है तो उनसे ये चालान काटते है । लेकिन इनकी मनमानी देखिये ये दूसरे की गाड़ियों का जुर्माना तो काटेंगे लेकिन अपने को खुद कानून से ऊपर रखेंगे, क्योकि इनकी जांच करने वाला कोई नही है ? तो ऐसे में कई सवाल उठता है कि ये अधिकारी जो खुद कानून तोड़ रहे है उनके ऊपर कार्यवाही कौन करेगा ? बेतिया के जिला परिवहन पदाधिकारी से लेकर अन्य सभी विभागों के बड़े पदाधिकारी मोटर एक्ट कानून का खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है तो इनपर लगाम कैसे लगेगी ? इनको आखिर कानून तोड़ते हुए कौन देखेगा और इनका चालान कौन काटेगा ?

Post a Comment

0 Comments