CAA-NRC-NPR के खिलाफ जन-गण-मन यात्रा शुरू करने भितिहरवा पहुचे कन्हैया कुमार ,पुलिस ने हिरासत में लिया
(आदित्य कुमार दुबे)
बेतिया । जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व सीपीआई नेता कन्हैया कुमार को बिहार पुलिस ने 'जन-गण-मन यात्रा' के दौरान हिरासत में ले लिया था। भाकपा नेता डॉ कन्हैया कुमार गुरुवार को पदयात्रा की विधिवत शुरुआत पश्चिमी चंपारण,
भितिहरवा से महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर पदयात्रा की शुरुआत करने पहुंचे थे ।जो माह भर चलेगी। वहीं जिले के भितिहरवा आश्रम में कन्हैया कुमार को हिरासत में लिया गया। जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। कन्हैया कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि "गांधी-आश्रम (चम्पारण) में जनता के शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन के आगे झुकते हुए प्रशासन ने हिरासत-आदेश को रद्द कर दिया है और सीएए-एनआरसी-एनपीआर के विरोध में एक महीने की जन-मन-गण यात्रा अपने तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार शुरू हो गई है। आज बेतिया और मोतिहारी में जन-सभाओं का आयोजन होगा"।
इसलके अलावा कन्हैया ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) आग में तेल डालने का काम कर रहा है। महाराष्ट्र के परभणी के पाथरी में मंगलवार को सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ रैली को संबोधित करने के दौरान कन्हैया ने आरोप लगाया कि मोदी और शाह ने गुजरात चुनावों के दौरान हिंदू और मुस्लिमों के बीच टकराव पैदा करने की कोशिश की थी। अब वही हथकंडा वे देश में आजमा रहे हैं। वहीं कन्हैया को हिरासत में लिए जाने की बात पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन झा ने कहा कि प्रजातंत्र में सब को बोलने का अधिकार है। कन्हैया पद यात्रा चला रहे हैं , आश्रम में प्रशासन के द्वारा कन्हैया के कार्यक्रम में आघात पहुंचाना और बेतिया के कार्यक्रम के लिए आदेश नहीं देना । बिल्कुल गैर प्रजातांत्रिक है , कोई भी व्यक्ति जनतंत्र में अपने हक के लिए लड़ सकता है । राहुल गांधी यूथ बिग्रेड के अध्यक्ष मनोज केशान ने कहा कि कन्हैया के साथ जो भी हुआ, वह अलोकतांत्रिक है ।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...