दहेज लोभी पति एंव ससुराल के सदस्यों ने मिल कर एक गर्भवती महिला की हत्या कर लाश को जलाया

दहेज लोभी पति एंव ससुराल के सदस्यों ने मिल कर एक गर्भवती महिला की हत्या कर लाश को जलाया



आमोद कुमार दुबे बांका: चांदन थाना अंतर्गत सिलजोरी पंचायत के कसई गांव में दहेज लोभी पति एंव ससुराल के सदस्यों ने मिल कर एक गर्भवती महिला की हत्या कर लाश को जला दिया। और परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए।
कहां हुई थी शादी-- मृतका ममता देवी की मां कैली देवी ने बताया कि  ममता देवी की शादी 3 साल पूर्व कसई गांव के पप्पू यादव के साथ हुई थी ।वह चार महीने की गर्भवती थी पति और ससुराल वाले बराबर उससे दहेज के रूप में में एक लाख रुपैया और मोटरसाइकिल की मांग करते थे। मांग को पूरा नहीं होने से उसके साथ मारपीट किया जाता था।
तीन दिन पूर्व दस हजार देकर विदा किया था बेटी और दामाद को--रविवार को उसके पति अपनी पत्नी को लेकर देवघर के बसमत्ता गांव लड़की के घर गया।  जहां से उसकी विधवा मां ने  नकद दस हजार देकर अपनी बेटी को मंगलवार शाम पति के साथ विदा किया ।उसे क्या पता था कि दूसरे ही दिन उसकी बेटी की हत्या कर दी जाएगी। बुधवार रात को ही पति पप्पू यादव  सहित परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और  उसे बगल के पदनबेड़ा जंगल में जला दिया। आसपास के लोग मृतका द्वारा फांसी लगाकर मरने की बात बता रहे है । लेकिन मृत्तिका के परिवार वाले को सूचना नही देने और सभी लोगो के घर से फरार होने पर खुद पूरा परिवार सन्देह में आ जाता है। 
दोपहर को परिवार के लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर पदनबेड़ा जंगल के पास जल रही लाश को देखा।  लड़की की मां  केली देवी के आवेदन पर  पति सहित ससुराल के अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में  थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि  दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जल्दी ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments