"Cycle से नापेंगे डगर , Let's go वाल्मीकिनगर"

"Cycle से नापेंगे डगर , Let's go वाल्मीकिनगर"


बेतिया। लोगों के अनुरोध के बाद रजिस्ट्रेशन हेतु आज शाम 5.00 बजे तक खुला रहेगा वेबसाइट। अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। रजिस्ट्रेशन के लिए www.tourdevalmikinagar.in पर लॉग इन करें। (14 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के उदेश्य से साइकिल रैली पूर्वाह्न 9.00 बजे समाहरणालय परिसर, बेतिया से प्रारंभ होकर लौरिया-बगहा होते हुए गोल चौक, वाल्मीकिनगर पर जाकर समाप्त होगी। साईकिल रैली में भाग लेने हेतु वेबसाइट www.tourdevalmikinagar.in पर जाकर अपना-अपना निबंधन निःशुल्क करा लें। साइकिल रैली में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कार, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया जायेगा। रैली में जिला, राज्य तथा राज्य के बाहर के भी प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। रैली हेतु कोई भी उम्र सीमा निर्धारित नहीं है। प्रतिभागियों को साईकिल स्वयं लेकर आना है। प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार हेतु 30 किमी (लौरिया), 60 किलोमीटर (बगहा) एवं 105 किमी (वाल्मीकिनगर) की टूर रखी गयी है। प्रतिभागी अपनी सुविधानुसार साइकिल रैली के सहभागी बन सकते हैं। साइकिल रैली की समाप्ति के पश्चात मुख्यालय, बेतिया आने के लिए वाहन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी।)

Post a Comment

0 Comments