कोरोना : बाँका में 14 से बढ़कर हुई 32 , जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने जनता से किया अपील

कोरोना : बाँका में 14 से बढ़कर हुई 32 , जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने जनता से किया अपील


जिलाधिकारी शसुहर्ष भगत ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुऐ।
 
 संवाददाता:-कुमार आनंद झा, बाँका ।
*रिपोर्ट:-*   बाँका जिला में एक ही दिन में 18 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है, जिसमें से 4 मरीज जिले से अभी बाहर हैं  और  2 इलाज कराकर ठीक हो चुके हैं फिर भी एकाएक संक्रमित मरीजों की संख्या दुगुनी होने से आमजनता के साथ ही प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया है । 
इसी बाबत आज दोपहर  समाहर्ता  सुहर्ष भगत ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कल भेजे गए 29 सैम्पल में से 18 पॉजिटिव हैं जो कि सभी संक्रमित प्रवासी मजदूर हैं जिन्हें लक्षण का आभास हो रहा था  और सभी रेड जोन से आये हुए थे तथा उनकी शिनाख्त कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर की गई थी फिलहाल अभी सभी ब्लॉक स्तरीय कुरन्टीन सेंटर में थे जिन्हें  दूसरी जगह शिफ्ट  कर के आइसोलेट किया जाएगा । उन्होंने मीडियाकर्मियों से जानकारी साझा करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले श्रमिकों को 3 भागों में वर्गीकृत किया गया है और उसी वर्गीकरण के हिसाब से सैंपलिंग और रख रखाव को भी प्राथमिकता दी जाएगी। ।
  सरकार द्वारा निर्गत नये आदेशों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि A जोन अर्थात महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात वहीं B जोन में पश्चिम बंगाल,तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, हरियाणा तथा शेष सभी राज्यों को C श्रेणी में रखा गया है , A जोन से आने वाले श्रमिक को ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही कुरन्टीन किया जाएगा और अधिक से अधिक जांच करवाया जाएगा फिर उन्हें 14 दिन वहां रखने के बाद 7 दिनों हेतु होम कुरन्टीन किया जाएगा । जबकि B श्रेणी वालों को पंचायत स्तरीय कुरन्टीन केंद्र पर रखा जायेगा, वहीं C श्रेणी के लोगों को ग्रामीण कुरन्टीन केंद्र पर 14 दिन रखा जाएगा तथा 7 दिन होम कुरन्टीन भी अनिवार्य होगा इस दौरान उनके घरों पर पर्चा चिपका कर घर से न निकलने और किसी से नही मिलने जुलने का भी आदेश होगा  , इस बाबत उन्होंने कहा कि 250 नये स्कूलों को कुरन्टीन सेंटर्स हेतु चिन्हित कर लिया गया है फिलहाल 12775 प्रवासी श्रमिकों का आगमन हो चुका है, बताते चलें कि जिले में प्रथम स्पेशल ट्रेन 8 मई को आई थी जिसके बाद बदस्तूर, ट्रक, बस जैसे अन्य निजी साधन या  वाहनों से लोगों का आना जारी है ।
 डीएम सुहर्ष भगत ने ज़िले की जनता से विशेष अपील कर कहा कि अब जब की स्थिति स्पष्ट हो गयी है कि सभी संक्रमित बाहर से ही आये लोग हैं तो ऐसे में सबसे जरूरी है आवाम का सतर्क होना और जागरूक हो कर प्रशासन का सहयोग करते हुए सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करना , और  समाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क ,ग्लव्स जैसे चीजों का अधिकाधिक उपयोग करना और लोगों को भी इस कार्य के लिए सजग करना ।। 

Post a Comment

0 Comments