15 नए कोरोना पोजेटिब मिलने से बाँका में कुल आंकड़ा हुआ 108

15 नए कोरोना पोजेटिब मिलने से बाँका में कुल आंकड़ा हुआ 108


आमोद कुमार दुबे व्यूरो ।
बाँका:मंगलवार की सुबह बांका जिले में 15 नए कोरोना पोजेटिव मामले सामने आने के बाद यहां इसकी संख्या बढ़ कर 108 हो गयी है।इसकी पुष्टि अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने किया।
बांका जिले में जिले में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के मामले मैं एकाएक 15 मरीजों की संख्या बढ़ जाने से जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या 108 हो जाने से लोगो मे हड़कम्प मच गया है।साथ ही साथ प्रशासनिक खेमे में भी चहलपहल बढ़ गयी है। जिले में कोरोना बायरस थमने का नाम नही ले रहा है।आज सुब मिले 15 मरीजों में बांका मुख्यालय के 7,बौसी के 4,रजौन के 2,एंव धोरैया एंव बाराहाट के एक एक मरीज शामिल है।15 नये कोरोना मरीजों के बारे में सभी के ट्रेवल हिस्ट्री के साथ साथ परिवार के लोगो से सम्पर्क सहित अन्य प्रकार की गतिविधियों का पता लगाने में प्रशासन जुट गया है।
 जिला के स्वास्थ्य प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना पोजेटिब सभी प्रवासी श्रमिक है जो किसी न किसी रेड जान से आने वाले कि श्रेणी में आते है। सभी पोजेटिब मरीजों को बांका इंजीनियरिंग कॉलेज के स्पेशल वार्ड में लाने की प्रक्रिया चल रही है। 

Post a Comment

0 Comments