लौरिया में 1800 श्रमिकों ठहरे, व्यवस्था जिम्मेदारी मुखिया कंधे

लौरिया में 1800 श्रमिकों ठहरे, व्यवस्था जिम्मेदारी मुखिया कंधे

जानकारी देते हुए लौरिया वीडियो

(रवि मिश्रा)  
लौरिया । लॉक डाउन में बाहर से आए श्रमिकों के ठहरने, खाने - पीने आदि की व्यवस्था को लेकर वीडीओ अजीत कुमार प्रसाद  ने सभी पंचायतों के मुखिया व सरकारीकर्मी को निर्देश दिया की किसी भी प्रकार की कठिनाईयो का सामना श्रमिको को नही करना पड़े ।  बीडीओ श्री प्रसाद ने कहा कि प्रखंड में अभी तक लॉक डाउन में 1800 श्रमिकों को ठहराया गया है। सरकार द्वारा निर्देशित जोनों के आधार पर रेड जोन से आने वाले प्रखंड के श्रमिकों को प्रखंड स्तरीय  क्वारनटाइन केंद्र में रखने की ब्यवस्था की गई है। वहीं ऑरेंज जोन से आने वाले श्रमिको को पंचायत स्तरी क्वारनटाइन सेन्टर मे और ग्रीन जोन से आने वाले श्रमिको को गांव स्तरी क्वारनटाइन सेन्टर मे रखा जायेगा।श्रमिकों के लिए समुचित व्यवस्था का प्रभार पंचायत के मुखिया के अधीन होगा । जो मुखिया द्वारा संचालित पंचायतस्तरीय कवारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा और उनके रहने , खाने, पीनी के साथ सभी सुविधाओं का व्यवस्था उनके द्वारा किया जाएगा, साथही सभी तरह का खर्च पंचायत द्वारा खर्च किया जाएगा। बीडीओ ने यह भी बताया कि फिलहाल लौरिया प्रखंड मुख्यालय के अलावे विभिन्न पंचायतों में कुल 33  कवारेंनटाइन सेंटर खोला जा चुका है। आवश्यकतानुसार और भी खोला जा सकता है। बीड़ीओ अजित कुमार प्रसाद ने  सभी कर्मियों व जनप्रतिनिधियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि श्रमिकों को किसी तरह की परेशानी न हो। यदि उनके द्वारा किसी प्रकार की शिकायत हमें मिली तो उस सेंटर पर कार्यरत पदाधिकारी, कर्मी या कोई भी जनप्रतिनिधि क्यों न हो उनपर निश्चित तौर पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments