हैदराबाद से बाँका पहुँची प्रवासी मजदूरों की ट्रेन,सबों को प्रखंड कुरन्टीन सेंटर में 21दिनों के लिए किया जाएगा शिफ्ट!!

हैदराबाद से बाँका पहुँची प्रवासी मजदूरों की ट्रेन,सबों को प्रखंड कुरन्टीन सेंटर में 21दिनों के लिए किया जाएगा शिफ्ट!!


बांका, कुमार आनंद झा का रिपोर्ट।
 7 मई शाम 5:16 बजे प्रवासी मजदूरों को लेकर केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विशेष ट्रैन 07011 कुल 1265 मजदूरों को लेकर पहुँची, जिन्हें समुचित रूप से सामाजिक दूरी का पालन करवाते हुए पहले मेडिकल स्क्रीनिंग की प्रक्रियाओं से गुजारने के बाद जिला प्रशासन द्वारा नाश्ता, पानी और मास्क उपलब्ध करवाया गया जिसके पश्चात प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा जिला वाहन कोषांग की मदद से उनके गंतव्य प्रखण्ड कुरन्टीन सेंटर्स के लिए रवाना करवाया गया, जहां उन्हें 21 दिन तक रखा जाएगा इस दौरान उन्हें आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा तय मानकों के हिसाब से रख रखाव की समुचित व्यवस्था के साथ ही तय मीनू के हिसाब से भोजन भी उपलब्ध करवाया जाना है ,बताते चलें कि हैदराबाद से आ रहे इस ट्रेन में बाँका के अलावा सहरसा, मुंगेर और जमालपुर के भी 5-6 मजदूर थे जिनके लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग से इन्तेजामत किया जा रहा है ताकि उन्हें उनके गृह जिले में पहुचाया जा सके ।
 इस बाबत बाँका ज़िलाधिकारी सुहर्ष भगत, पुलिस अधीक्षक अरविंद गुप्ता और एसडीएम मनोज कुमार ने संयुक्त ब्रीफिंग करते हुए जानकारी दी है कि सभी आने वाले मजदूरों से नम्रता से बातकर उनका सहयोग लेते हुए उनके गृह प्रखण्ड के कुरन्टीन सेंटर्स में भेजा जाय, जिसकी समूची जिम्मेदारी संबंधित अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष की होगी, इस दौरान पूरा स्टेशन परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था ।

Post a Comment

0 Comments