लॉक डाउन में मिस झारखंड अनुष्का आनंद ने 300 लोगों को कराया भोजन

लॉक डाउन में मिस झारखंड अनुष्का आनंद ने 300 लोगों को कराया भोजन


देवघर ,जीतन कुमार ।
दोपहर में लॉक डाउन के दौरान समाज के जरूरतमंदों के बीच जारी उत्पन्न भुखमरी की समस्या को दूर करने के लिए मिस झारखंड अनुष्का आनंद के द्वारा 300 लोगों के बीच पूरी सब्जी हलवा का भोजन कराया गया !
अनुष्का आनंद ने कहा कि बेटी का रिश्ता सिर्फ ससुराल तक का ही नहीं होना चाहिए बल्कि समाज के मजबूर लोगों की मदद कर उनसे रिश्ता बनाना चाहिए!
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पारसनाथ (प्रखंड परियोजना प्रबंधक )#बेलहर बांका एवं संजीव कुमार (प्रखंड परियोजना प्रबंधक) फुलकी डूमर बांका उपस्थित रहे!
सारी कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग को पूर्ण रूप से ध्यान में रखते हुए किया गया!
अनुष्का आनंद ने कहा कि देश को करना जैसे खतरनाक बीमारी से बचाने के लिए आदरणीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लगाए गए लोग डाउन का हरसंभव सख्ती से पालन करें तभी इसे हम मात दे सकते हैं और इस करुणा जैसी महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं!
कार्यक्रम को सफल बनाने में मेरे मामा श्री (एयर इंडिया) (कैप्टन pilot) रमन कुमार एवं जयप्रकाश रजक का सराहनीय योगदान रहा!
एवं विधि व्यवस्था में सहयोग हेतु कृष्णा लाइट (कृष्णा कुमार राम) का भी सराहनीय योगदान रहा!
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री धर्म चंदन रजक, उषा देवी, अभिनंदन कुमार, अनुपम कुमार, विवेक दुबे, मनीष शाह, आशीष सूर्यवंशी ,शुभम झा ,अजय कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे! 

Post a Comment

0 Comments