कांग्रेस के कार्यकर्ता नुनेश्वर सुधीर के परिजनों को मंत्री बदल और विधायक प्रदीप ने दी 5-5 हजार आर्थिक मदद की

कांग्रेस के कार्यकर्ता नुनेश्वर सुधीर के परिजनों को मंत्री बदल और विधायक प्रदीप ने दी 5-5 हजार आर्थिक मदद की


देवघर जीतन कुमार । देवघर के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित  कटवन पंचायत अंतर्गत सिमरा कीता गांव निवासी कांग्रेस  कार्यकर्ता नुनेश्वर यादव की सड़क दुर्घटना के कारण आकस्मिक मृत्यु हो गई थी जबकि पिछले दिनों खड़ियाडीह में बीमारी के कारण सुधीर सोरेन की मृत्यु  हो गई थी। उक्त दोनों गांव में मृतक परिवार से कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव ने शोकाकुल परिवार से मिला और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया । वहीं सरकार के द्वारा अंबेडकर आवास, पेंशन, परिवारिक लाभ योजना इत्यादि का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।  विधायक श्री यादव ने नुनेश्वर यादव के परिवार को पांच हजार रुपये का आर्थिक  मदद एवं मंत्री बादल पत्रेलख की ओर से पांच हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया गया। सुधीर सोरेन की पत्नी को भी पांच हजार रुपए का आर्थिक सहयोग विधायक के द्वारा दिया गया। सरकारी योजनाओं के साथ मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा खड़ियाडीह सुधीर सोरेन के परिवार को भरण-पोषण के लिए एक गाय एवं विवेकाधीन मद से आर्थिक सहयोग करने की भी पूर्व में घोषणा की गई है। इसी दरमियान इंटक के राष्ट्रीय महासचिव,झारखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता-सह-बेरमो विधायक तथा झारखंड एवं बिहार के पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह जी का आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दौरा को समाप्त कर प्रदीप यादव गोड्डा वापस चले गए। शोक संपत परिवार से मिलने वाले में कांग्रेस अध्यक्ष मुन्नम संजय,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रोफ़ेसर उदय प्रकाश, मीडिया प्रभारी दिनेश मंडल, वरिष्ठ नेता भूतनाथ जाधव, रंजीत प्रधान, हेमंत चौधरी, नारायण यादव, दिलीप जयादव, गंगाधर रजक,कृष्णा यादव, अजय दास, आदि मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments