वामदलों द्वारा आहूत 5 मई के धरना का पश्चिम चम्पारण में व्यापक असर ?

वामदलों द्वारा आहूत 5 मई के धरना का पश्चिम चम्पारण में व्यापक असर ?

बेतिया। वामदलों द्वारा आहूत 5 मई, मार्क्स जयंती पर राज्यव्यापी धरना का वर्षा के होने के  वावजूद भी जारी रहने की सूचना हमें मिलती रही। देश कोरोनावायरस  से जूझ रहा है।  वहीं दूसरी ओर राज्यव्यापी धरना होना । सरकारी तंत्र का नकामी दिखता है। देश में  भूख की समस्या सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है । पलायन करने वाले मजदूरों के पास खाने को पैसे नहीं है । अगर आज वो अपने घर आ जाते हैं तो घर पर मां बाप के पास भी अब खाने को नहीं रह गया है ।   शंख ,थाली ,घंटी , रौशनी , पुष्प वर्षा आदि पर  पर खर्च हो रहे जनता के पैसों को राहत कार्य में खर्च किए जाते तो आज  सब 
कुछ हार चुके प्रवासियों को सहायता देने के बदले उनसे भाड़े के पैसे की मांग जैसी शर्मनाक काम नहीं करनी पड़ती । 
   बेतिया में  धरना के माध्यम से  प्रधानमत्री जी से मांग करते हैं कि  प्रधानमंत्री केयर्स फंड से  प्रवासी मजदुरों को घर वापसी की गारंटी , प्रवासी मृतक परिवारों को 20 लाख रुपए मुआवजा ,सभी परिवार को मुफ्त राशन और 10  हजार रुपए , सभी किसानों के कृषि कर्ज की माफी तथा पुन:खेती के लिए कर्ज ,खाद ,बीज , कृषि औजार सस्ते दर पर दिया जाय ।आंधी ,तूफान एवं ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुए फसलों का हर्जाना दिया जाय ।ईख के बकाए पैसे  ब्याज सहित चीनी मिलों से अविलंब दिलाया जाय । धरना बेतिया में ग्रामीण तांगा चालक कल्याण संघ ,राज देवड़ी के प्रांगण में धरना दिया गया । जिसे सीपीएम के कार्यकारी  जिला मंत्री का. चांदसी प्रसाद यादव , जिला कमिटी सदस्य नीरज बरनवाल , शंकर कुमार राव , लाल बाबू शर्मा , अनवार अली , सुशील श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया ।
       बैरिया प्रखंड सह पंचायत के सरपंच तथा लोकल कमिटी मंत्री का.सुनील यादव , हरिओम यादव , अशर्फी पटेल , हरिशंकर यादव ने आज के धरना  पर प्रकाश डाला ।
      नौतन प्रखंड के मूसही में धरना को पार्टी के जिला सचिव मण्डल सदस्य का. प्रभूनाथ गुप्ता , म. हनीफ , लोकल कमिटी के मंत्री प्रकाश वर्मा ,अवध बिहारी प्रसाद , अशर्फी प्रसाद , जयलाल साह ,  भोला गुप्ता , भागवत साह , आदि ने संबोधित किया ।
     चनपटिया के बस पड़ाव पर चल रहे धरना को सीपीएम लोकल कमिटी के मंत्री जगरनाथ यादव , डी वाईं एफ आई के जिला अध्यक्ष तथा वार्ड पार्षद महफूज राजा , राजा मियां, राजा साह , मुस्तफा ने संबोधित किया।
       गौनाहा प्रखंड के सहोदरा स्थान पर हो रहे धरना को पार्टी के शाखा मंत्री शंकर दयाल शर्मा , प्रमोद कुमार ,सुरेश निषाद , सत्येन्द्र कुमार ने संबोधित किया ।
     बगहा अनुमंडल के नौरंगिया थाना बाजार में का. राजकौशल मिश्र की अध्यक्षता में हुआ । जिसे सतीश सिंह , श्रीलाल गोंड ,विनोद गुप्ता , प्रियेश कुमार ने संबोधित किया ।
    

Post a Comment

0 Comments