कोरोना संक्रमण के रोकथाम में तत्तपरता से सरकार के साथ जुटी है : जिला प्रशासन टीम । डीएम सुहर्ष भगत ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,जिले में कुल 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि !

कोरोना संक्रमण के रोकथाम में तत्तपरता से सरकार के साथ जुटी है : जिला प्रशासन टीम । डीएम सुहर्ष भगत ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,जिले में कुल 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि !

बांका  डीएम सुहर्ष भगत ,फाईल फोटो 
कुमार आनंद झा, बांका ।
*रिपोर्ट*-  एक ओर जहां कोरोना वायरस संक्रमण पूरे देश भर में मदमस्त हाथी के चाल से अपना दायरा बढ़ा रहा है वहीं बिहार प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हरेक जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से संपर्क साध कर जरूरी निर्देश दे रहे हैं, इसी बाबत कल शाम बांका  डीएम सुहर्ष भगत ने प्रेसवार्ता कर बताया की लॉकडौन फिलहाल 17 मई तक लागू रहेगा, जब तक कोई अन्य आदेश नही आ जाता है, उन्होंने कहा कि पूर्व में गृह मंत्रालय से निर्देशित छूट के हिसाब से कई एलेक्ट्रोनिक, मोबाइल आदि दुकानों को सप्ताह में 3 दिन खोलने का आदेश निर्गत किया गया है जो सुबह 6 बजे से शाम 6 तक खुल सकेंगी,उन्होंने कहा कि दिल्ली,महाराष्ट्र, गुजरात,हैदराबाद जैसे रेड जोन से आने वालों का रैंडम सैम्पल ले कर जांच के लिए भेजा जा रहा है जिनमे से अब तक 189 सैम्पल में से 3 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं वहीं 63 की जांच रिपोर्ट अब भी आनी है , उन्होंने मीडियाकर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस माह से जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर हरेक कार्डधारक को 1kg उत्तम क्वालिटी का दाल भी दिया जाएगा, वहीं राजस्व वसूली को ध्यान में रखते हुए विगत 4 दिनों से प्रतिदिन 15-16हजार टन का बालू बिहार के दस जिलों में आपूर्ति कराया जा रहा है वहीं स्टोन चिप्स के लिए पाकुड़ ज़िलाधिकारी से भी बात चल रही है।
 इस दौरान उन्होंने बताया की प्रत्येक पंचायतों में मुखिया और वार्ड सदस्य की मदद से पंजी संधारित करते हुए सभी परिवारों को ₹20 का साबुन और 4 मास्क उपलब्ध कराया जाना है जिसकी आपूर्ति में जीविका समूहों का मदद भी लिया जा सकता है तथा साबुन की खरीदारी स्थानीय बाजार से किया जा सकता है, जिसके खर्च का वहन पंचायती राज विभाग द्वारा किया जाना है, बताते चलें कि पूरे राज्य में उस बाबत 160 करोड़ की राशि निर्गत की गई है । वहीं 46 हजार राशनकार्ड धारकों में से 28 हजार का आवेदन स्वीकृत हर और जल्द ही उनके खाते में एक हजार रुपये का स्थानांतरण किया जाना है जबकि 18 हजार लाभुक अब भी वंचित हैं ,जिसका मुख्य कारण है खाते का आधार से लिंक नही होना इसलिए अब लाभुक आने किसी भी परिवार के सदस्य का खाता जमा कर इस लाभ को प्राप्त कर सकते हैं ।

Post a Comment

0 Comments