कोरोना वॉरियर्स निभा रहे हैं असली देशभक्ति करा रहे हैं गरीबों को भोजन

कोरोना वॉरियर्स निभा रहे हैं असली देशभक्ति करा रहे हैं गरीबों को भोजन

 देवघर, जीतन कुमार। देवघर में कोरोना वायरस को लेकर सबसे ज्यादा जद्दोजहद अगर कर रहा है तो वह स्वास्थ्य कर्मी मेडिकल स्टाफ इन  योद्धाओं  की भूमिका जितनी सराहना की जा सकती है वह कम चाहे वह अस्पताल कर्मी हो पुलिसकर्मी हो समाजसेवी हो सभी आज के समय में बहुत ही अहम भूमिका निभा रहे हैं वही इस लॉक डाउन से किसी गरीब की भूख से मौत न हो इसके लिए प्रखंड लेवल से लेकर ब्लॉक लेवल तक सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है लेकिन इन दिनों देवघर की बेटी के अनुष्का आनंद के साथ-साथ देवघर के कुछ समाजसेवी वार्ड पार्षद भी इस सेवा में उतर आई है खासकर मिस झारखंड अनुष्का आनंद भी गरीबों की सेवा करने के लिए तत्पर है, वही वार्ड पार्षद रीता चौरसिया ने बताया की पूरी देवघर की जनता कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए सछम है  अगर ऐसे ही हम सभी मिलकर गरीबों को दिन-रात सेवा करेंगे तो निश्चित तौर पर कोरोना को भगाने में हम कामयाब जरूर होंगे वही देवघर के जाने-माने डॉक्टर अमित प्रसाद भी गरीबों की सेवा में दिन रात लगे हुए है उन्होंने बताया कि देवघर में जितने  सामर्थवान और सक्षम लोग हैं वह सभी गरीबों की सेवा के लिए आगे आए अगर हम आदमी गरीब की सेवा करें तो कोई भी व्यक्ति भूखा हमारे देश में नहीं सोएगा उन्होंने बताया कि मिस झारखंड अनुष्का आनंद भी दिन-रात गरीबों की सेवा में लगी हुई है आसपास के लोगों को भी इस तरह की एक्टिविटीज करनी चाहिए उन्होंने कहा हर आदमी सेवा करें तो भूखा नहीं सोएगा ।

Post a Comment

0 Comments