बालू से लदी एक ट्रैक्टर जब

बालू से लदी एक ट्रैक्टर जब


अरविंद कुमार सिंह का कटोरिया से रिपोर्ट ।
कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार  ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को सुबह थाना क्षेत्र के गडुरा नदी के असनघट्टा घाट से छापेमारी कर बालू का अवैध उत्खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को पकड़कर ज़ब्त कर लिया। जबकि चालक पुलिस को देखते ही मोके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंध व लाॅकडाउन के बावजूद गडुरा नदी के असनघट्टा घाट से माफिया के द्वारा बालू का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष एवं स.अनि. भूषण सिंह के अलावे पुलिस बल के सहयोग से घटनास्थल पर पहुंचकर छापेमारी की जहां माफियाओं द्वारा बालू का अवैध उत्खनन कर बालू  ट्रैक्टर पर  लोड कर रहे थे।  पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर  चालक फरार हो गया। अवैध बालू उत्खनन के मामले में ट्रैक्टर चालक व मालिक  के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन करने वाले माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। 

Post a Comment

0 Comments