गुप्त सूचना के आधार पर सघन जांच अभियान चलाकर बाँका पुलिस ने दो हथियार से लैश अन्तराज्यीय अपराधियों को दबोचा ।

गुप्त सूचना के आधार पर सघन जांच अभियान चलाकर बाँका पुलिस ने दो हथियार से लैश अन्तराज्यीय अपराधियों को दबोचा ।


 कुमार आनंद झा, बाँका ।
रिपोर्ट :- बांका जिले में बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को  लॉकडाउन के दरमियान बड़ी सफलता तब हाथ लगी जब पूर्व से मिली सूचना के आधार पर बाराहाट थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान और बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से सदल-बल सघन वाहन जांच अभियान विभिन्न जगह पर शुरू करवाया तो एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 संदिग्ध रजौन की ओर से महाराणा हाट तरफ आ रहे थे जो पुलिस को देखने के बाद भागने लगे, तदुपरांत प्रतिनियुक्त टीम ने उनका पीछा कर के तलाशी ली तो उनके पास से 1 देशी कट्टा,02 कारतूस और 2 मोबाइल बरामद हुआ । गिरफ्तार दोनों अपराधियों का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है, गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अवधेश चौहान, पिता-वासुदेव चौहान, ग्राम तेलौंधा, थाना धोरैया वहीं दूसरा मिथलेश ठाकुर,पिता-शालिग्राम ठाकुर ग्राम बिरनिगडिया, थाना बाराहाट जिला बाँका के रूप में हुई है, पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर इन्होंने बताया कि उनकी योजना किसी सीएसपी संचालक से लूट पाट करने की थी परंतु पुलिस की चौकसी और मुस्तैदी ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। बताते चलें कि दोनों ही गिरफ्तार अपराधी पूर्व से ही कई मामले में वांछित हैं और इनमें से एक हाल में ही जेल से छूट कर आया है जिसकी संलिप्तता हीरा मंडल हत्याकांड में भी हो सकती है जो फिलहाल अभी अनुसंधान का विषय है, इस बाबत बाँका के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि जल्द ही स्पीडी ट्रायल चला कर अपराधियों के विरुद्ध विधि-सम्मत कारवाई की जाएगी ।
 वहीं बाँका पुलिस कप्तान अरविंद गुप्ता के निर्देशन में क्षेत्रान्तर्गत अवैध बालू खनन के विरुद्ध भी विशेस अभियान चलाकर रजौन थाना द्वारा 03 अवैध बालू लदा ट्रक सह एक अभियुक्त की गिरफ्तारी, नवादा सहायक थाना से 03 अवैध बालू के ट्रैक्टर सह 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, बाराहाट थाना क्षेत्र से एक अवैध बालू का ट्रक वहीं बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र से 2800 घनफीट (cubic ft.) अवैध डंप बालू भी जब्त किया गया है । 

Post a Comment

0 Comments