जमीनी विवाद : जमकर मारपीट , महिला जख्मी !

जमीनी विवाद : जमकर मारपीट , महिला जख्मी !


                        (घायल महिला का फोटो) 
आमोद कुमार दुबे, व्यूरो बांका ।
बांका: प्रखंड के कोरिया पंचायत अंतर्गत कोरिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक महिला को लोहे की रॉड से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। जख्मी  द्वारा चांदन थाने में आवेदन दिया गया है। लेकिन कुछ स्थानीय प्रतिनिधियों की पैरवी के कारण अभी तक केश दर्ज नहीं हुई है। बताया जाता है कि कोरिया पंचायत के पार्वती देवी अपनी पुश्तैनी जमीन पर 50 वर्षों से खेती कर रही थी। उसी जमीन का फर्जी रसीद बनाकर जमीन हड़पने के लिए गिरधारी यादव, कुमोद यादव, दुलारचंद यादव, छोटू यादव, मुन्ना, परमेश्वर, और नुनेश्वर यादव ने उस जमीन को जोतना चाहा। जिससे उक्त महिला द्वारा मना करने पर उसके साथ जमकर मारपीट की गई और उसका सर फोड़ दिया गया। महिला का पति घर पर नही था।साथ ही उसके बेटे और पुत्रवधु के साथ भी मारपीट किया गया। इस घटना के बाद गांव में काफी तनाव व्याप्त है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना कभी भी हो सकती है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को जांच में गांव भेजा गया है।आने के बाद केश दर्ज किया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments