पति के साथ पत्नी ने जाने से किया इंकार तो पति ने लगा लिया फांसी !

पति के साथ पत्नी ने जाने से किया इंकार तो पति ने लगा लिया फांसी !

    (छान बिन करते हुए पुलिस के पदाधिकारी) -फाईल फोटो  

आमोद कुमार दुबे व्यूरो ,बांका ।
बांका:जिले के चांदन थानांतर्गत  आनंन्दपुर ओपी क्षेत्र के केराजोर गांव में मित्तन यादव का 26 वर्षीय पुत्र मुकेश यादव ने शुक्रवार देर रात घर के बगल में ही पेड़ से लटक कर जान दे दी। सुबह मवेशी चराने के दौरान पेड़ पर मृतक की लाश लटका देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने पेड़ में लटक रहे मृतक मुकेश की लाश को बड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतार घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक सचितानंद दुबे दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। मृतका का पिता मित्तन यादव, मां मंजू देवी, पत्नी सुनीता देवी पुत्र दिलखुश कुमार आदि का रो - रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक की मां मंजू देवी ने बताया कि पत्नी की विदाई के लिए तीन दिन से मेरा बेटा ससुराल में ही आना जाना कर रहा था ।पत्नी के उसके साथ आने से इंकार कर देने पर देर रात ससुराल से वापस गांव आया लेकिन घर में नहीं सोया । सुबह पुत्र की मौत की खबर सुन पुलिस को सूचना दे दी गई है। मुकेश ही परिवार का सहारा था। मृतक का छोटा भाई प्रमोद का भी रो रो कर बुरा हाल हो गया है। गांव में तरह तरह की चर्चा की जा रही है। ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि पिता मित्तन यादव के बयान पर यूडी केस दर्ज कर हत्या या आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। 

Post a Comment

0 Comments