कटोरिया रेफरल अस्पताल में हुआ प्रवासियों का जांच !

कटोरिया रेफरल अस्पताल में हुआ प्रवासियों का जांच !


(अरविंद कुमार सिंह)
 कटोरिया से रिपोर्ट । कटोरिया प्रखंड के विभिन्न कोरेनटाइन सेंटरों पर प्रतिदिन प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रवासियों ने गुरुवार को कटोरिया रेफरल अस्पताल में अपना जांच कराया। जांच में किसी में भी कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दी। इस दौरान लगभग 80 प्रवासियों की जांच की गई। जांच के बाद सभी अपने-अपने कोरेनटाइन सेंटरों पर चले गए। वहीं दूसरी तरफ 14 दिनों तक कोरेनटाइन सेंटर पर बिताने के बाद गुरुवार को कटोरिया प्रखंड के मौथाबाड़ी पंचायत के कुशोदल गांव स्थित कोरेनटाइन सेंटरों पर रह रहे दो प्रवासी कटोरिया रेफरल अस्पताल जांच कराने के लिए पहुंचे। जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की गई। जांच के क्रम में किसी में भी कोरोना का लक्षण नहीं पाया किया गया। जिसके बाद प्रशासन द्वारा शपथ पत्र सौंपकर घर भेज दिया गया। साथ ही अगले एक सप्ताह तक अपने घरों में सेल्फ कोरेनटाइन करने की शपथ दिलाई गई। 

Post a Comment

0 Comments