क्वांरटीन की जगह घर जा रहे है प्रवासी

क्वांरटीन की जगह घर जा रहे है प्रवासी


आमोद कुमार दुबे व्यूरो ।
बांका : जिले के चांदन प्रखंड में रोजाना प्रवासी कामगारों का आना जारी है। थर्मल स्केनिग जांच के बाद अधिकतर कामगार अपने-अपने घरों में चले जाते हैं। जिससे ग्रामीण इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है ।सरकारी स्तर  पर क्वांरटीन सेंटर की कोई व्यवस्था नहीं होने और कुछ जगहों पर अव्यवस्था के माहौल को देखते हुए ग्रामीण प्रवासी यह कह कर घर चले जाते है कि मरना ही है तो घरों में ही मरेंगे।  लेकिन गांव में भी के इधर उधर धूमते नजर आते है।  बीते 3 दिनों में प्रवासी के  आने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है। बीते तीन  दिनों में 638 कामगार चांदन अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच करा चुके हैं ।लेकिन उनमें से सिर्फ 63 को ही क्वांरटीन किया गया है।  शेष सभी प्रवासी अपने अपने गांव में अपने घरों में जाकर रह रहे हैं। इस संबंध में पूछने पर न तो चिकित्सा प्रभारी औऱ न ही बीडीओ या सीओ ही कोई   समुचित जवाब नहीं दे सकता है। जिससे गांव में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ रहा  है। 

Post a Comment

0 Comments