अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार


   अरविंद कुमार सिंह कटोरिया से रिपोर्ट ।
सुईया थाना  क्षेत्र के ढकना बालू घाट से सुईया पुलिस द्वारा बालू से लदी दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया।। इस अभियान का नेतृव्त थानाध्यक्ष देवेंद्र राय कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार उक्त बालू घाट से प्रत्येक दिन रात भारी मात्रा में अवैध बालू की उठाव करने की गुप्त सूचना सुईया पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। इधर पुलिस को आते देख घाट से अवैध बालू लोड कर नदी से निकल रहा दोनों ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा जब्त दोनों ट्रैक्टर को थाना लाया गया। जहां जब्ती सूची बनाकर अवैध बालू निषेध अधिनियम के तहत जब्त ट्रैक्टर चालक के एवं अज्ञात मालिकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया हें। इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। 

Post a Comment

0 Comments