कोरेनटाइन सेंटर पर असुविधाओं को लेकर प्रवासियों ने किया सड़क जाम

कोरेनटाइन सेंटर पर असुविधाओं को लेकर प्रवासियों ने किया सड़क जाम


अरविंद कुमार सिंह कटोरिया से रिपोर्ट ।
  कटोरिया प्रखंड के तीन कोरेनटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासियों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। प्रवासियों ने कोरेनटाइन सेंटर से सटे मुख्य मार्ग पर बांस लगाकर जाम कर दिया गया। इस दौरान कटोरिया हाई स्कूल, इनारावरण के नथमल धर्मशाला एवं कांवरिया धर्मशाला के प्रवासियों ने कोरेनटाइन सेंटर के बाहर निकलकर प्रशासनिक कुव्यवस्था को लेकर जमकर नारेबाजी की। प्रवासियों का कहना था कि सेंटर पर उन्हें नियमित रूप से खाना नहीं दिया जा रहा है। साथ ही बासी खाना खिलाये जाने की बात बताई। बताया कि सेंटर पर जांच की कोई व्यवस्था नहीं है। साथ ही नियमित तौर पर कोरेनटाइन सेंटर की साफ-सफाई नहीं किये जाने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इस संबंध में कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गई। लेकिन कोई सुधार देखने को नहीं मिला। इस दौरान कई प्रवासियों ने बताया कि कोरेनटाइन सेंटर पर आए हुए उन्हें 14 दिन बीत चुका है। लेकिन प्रशासन द्वारा उनकी जांच नहीं कराई जा रही है। साथ ही प्रवासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर कोरेनटाइन सेंटर में सैनिटाइजेशन नहीं कराने का भी आरोप लगाया। बता दें कि कटोरिया में कोरोना का रफ्तार तेजी से बढ़ रहा है। जिस वजह से प्रवासी और भी डरे हुए हैं। प्रवासियों का कहना था कि बताया कि प्रशासन की लापरवाही से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जांच नहीं होने से कई प्रवासी कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। इधर सड़क जाम व विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार एसडीपीओ मदन आनंद बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष द्वारा मौके पर पहुंचकर काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम को हटवाया गया। 

Post a Comment

0 Comments