जरूरतमंद लोगों को भोजन करा रहे अनुष्का आनंद

जरूरतमंद लोगों को भोजन करा रहे अनुष्का आनंद


देवघर संवादाता ।
600 जरूरतमंदों के बीच में मिस-इंडिया  झारखंड_अनुष्का आनंद लगातार भोजन करा रही है!

कोरोना महामारी के कारण चुनौतियों का सामना कर रही मिस इंडिया झारखंड अनुष्का आनंद ने अपने सामर्थ्य से भोजन कराया रही है!
आपदा की इस घड़ी में बेवस एवं लाचार गरीबों ने कहा कि झारखंड की बेटी व देवघर की बेटी मिस इंडिया झारखंड अनुष्का आनंद गरीबों के बीच लगातार सेवा कर भूखे सोने व भूखे मरने से बचा रही है! उन्हें  इस कोविद -19 वैश्विक महामारी क्रम में सामाजिक कार्य करने में उन्हें गर्व महसूस हो रही है ! ऐसे दानवीर बेटी पर समाज को गर्व है!
अनुष्का आनंद ने कहा कि समाज की हर सामर्थ्य व्यक्ति को जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए एवं समाज से जुड़ना चाहिए! इस कार्यक्रम की विधि व्यवस्था में उनके मामा श्री रमन कुमार (एयर-इंडिया_कैप्टन-पायलट ) एवं बबलू कुमार, जयप्रकाश रजक, सत्य प्रकाश रजक एवं कृष्णा लाइट का अहम योगदान रहा ! 
आज के इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी (डिप्टी मेयर प्रत्याशी) उमाशंकर सिंह ने कहा कि अनुष्का आनंद ऐसी बेटी पर हम सभी  झारखंड वासियों एवं देवघर वासियों को गर्व है! 
आगे अनुष्का आनंद बताती है की आपदा की इस घड़ी में माननीय सांसद डॉ निशिकांत दुबे एवं माननीय विधायक श्री नारायण दास एवं देवघर के समाजसेवियों के द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य को धन्यवाद देती हूं ! आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मिस झारखंड अनुष्का आनंद के साथ उनके कार्यों में हाथ बंटाने के लिए उनके माता-पिता श्री धर्म चंदन रजक, उषा देवी एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में आदित्य सिंह (सोनू ), राहुल दुबे, अजीत केसरी, मानस झा, पारसनाथ, विवेक दुबे, प्रीतम दुबे, मिकी सिन्हा, परिमल सिन्हा, कृष्णा कुमार राम, संजीव कुमार, शुभम झा, आशीष सूर्यवंशी, सूरज मालवीय, रोहित कुमार, अजय कुमार, मनीष शाह, महेश, गोलू, परशुराम राय, जित्तू, चंदन मिश्रा, चंदन दुबे, छोटू चंदन कुमार एवं इत्यादि भाई उपस्थित रहे ! 

Post a Comment

0 Comments