मरहिया गाँव में हिंसक झड़प , दर्जन भर घायल

मरहिया गाँव में हिंसक झड़प , दर्जन भर घायल

(स्थानीय प्राथमिक उपचार, लौरिया )   - फाईल फोटो 
रवि मिश्रा /लौरिया
। लौरिया थाना अन्तर्गत  मरहिया गाँव में माँस को लेकर दो पक्षों में कहासुनी व बकझक के बाद शुक्रवार को देर शाम  जमकर मारपीट हुई । माँस को लेकर  हिंसक झड़प  इस कदर बढ़ा की  लाठी, डंडा के साथ ईंट- पत्थर से मारपीट  होने लगा और दो पक्षों में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद  गवर्मेंट हॉस्पिटल बेतिया  रेफर कर दिया गया है।  रेफर होने वालों में मधुरेन्द्र सिंह, धर्म सिंह, बलवंत सिंह, गुरुवंत सिंह हैं । जबकि दूसरे पक्ष के घायलों में एकराम, इम्तेयाज, रुस्तम, नौशाद  हैं। 
 घटनास्थल पर शिकारपुर अंचल निरीक्षक उपेन्द्र कुमार, लौरिया थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट के साथ साठी थाना की पुलिस कैम्प कर रही है । 
  जाँहा विश्व में कोरोना वायरस के भय व भारत में लॉक डाउन स्थिति है।  दुसरी और इस प्रकार का  घटना  स्थानीय पुलिस - प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है । 




Post a Comment

0 Comments