 |
जीतन कुमार (फाईल फोटो)
|
यह सवाल सभी के मन में उठ रहा होगा आज रात 8:00 बजे नरेंद्र मोदी का संबोधन फिर से होने वाला इस लिहाज से मन में सवाल कई उठ रहे होंगे। ?? क्या लॉक डाउन की अवधि फिर से बढ़ने वाली है मेरे अनुमान से तो निश्चित तौर पर लॉक डाउन की अवधि बढ़ेगी लेकिन कई शर्त रहेंगे इसलिए कई सारे कारण भी हैं क्यों बाहर में रह रहे मजदूरों को अपने घर पहुंचाया जा रहा है कुछ ट्रेनों को चलाने की छूट दी जा रही है क्यों नहीं सभी ट्रेनों को चलने की छूट दी जा रही है क्योंकि संक्रमण के मामले में इजाफा हो सकता है इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मजदूर अपने घर पहुंच रहे हैं क्या उनसे संक्रमण का दायरा नहीं बढ़ेगा लोग ऐसा कह रहे हैं की मजदूरों को वही रखना चाहिए था जहां वह रह रहे हैं जहां काम कर रहे सरकार को वही व्यवस्था करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं गाड़ी ट्रेन और व्यवस्था करके उनको उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है
लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है लेकिन कुछ शर्तों के आधार पर
लोगों को कहा जा सकता है सोशल डिस्टेंस का पालन करें
मास्क का उपयोग करें राज्य के कई मुख्यमंत्रियों के साथ नरेंद्र मोदी की बातचीत हुई अखिर क्या बातचीत हुई होगी क्या ग्रीन रेड ऑरेंज क्षेत्र के अनुसार छूट दी जाएगी सवाल तो कई सारे हैं
लॉकडाउन में अब ज़्यादा ढील दी जा सकती है। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ जो वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग की है उसमें इसके संकेत मिलते हैं। कहा जा रहा है कि 17 मई के बाद लॉकडाउन को रेड ज़ोन, हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट ज़ोन में फिर से बढ़ाया जा सकता है,
भारत सहित उन तमाम देशों के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने बेहद अहम सुझाव दिया है जो लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाने की तैयारी में हैं। इसने कहा है कि प्रतिबंधों को हटाने पर अत्यधीक सतर्कता ज़रूरी है क्योंकि वायरस के फैलने का दूसरा फ़ेज आ सकता है। उन कई देशों में वायरस फिर से तेज़ी से फैलने लगा है जहाँ पहले यह काफ़ी धीमा पड़ गया था।
डब्ल्यूएचओ का यह सुझाव भारत के लिए भी अहम है। क्योंकि भारत ने भी धीरे-धीरे लॉकडाउन में ढील देनी शुरू कर दी है। चार मई से जब लॉकडाउन को बढ़ाया गया था तो सरकार ने देश के सभी 773 ज़िलों को तीन क्षेत्रों- रेड, ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन में बाँटा, ताकि कुछ ज़िलों में आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जा सके। अब तो ट्रेन सेवाएँ भी शुरू कर दी गई हैं।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...