मन की बात के संबोधन को सुनने के बाद बिहार सरकार के मंत्री रामनारायण मंडल ने जनता से की अपील!!

मन की बात के संबोधन को सुनने के बाद बिहार सरकार के मंत्री रामनारायण मंडल ने जनता से की अपील!!

  भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल। (- फाईल फोटो) 

कुमार आनंद झा / बाँका
*रिपोर्ट*:- देश के प्रधानमंत्री द्वारा किये गए कार्यक्रम "मन की बात" को बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री सह बाँका विधायक राम नारायण मंडल द्वारा बाँकावासियों में प्रचारित कर जागरूक करने के उद्देश्य से जगह जगह प्रोजेक्टर और रेडियो के माध्यम से सामाजिक दूरी  का पालन करवाते हुए लोगों को सुनवाने का इंतेजाम किया गया था, इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री और स्थानीय विधायक ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दरम्यान कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में जो देश और बिहार के आवाम से अपील की है कि सबों को अपने जीवन मे 'दो गज की दूरी है जरूरी' के मूलमंत्र को आत्मसात करने की जरूरत है साथ ही मास्क लगाना और साबुन से हाथ धोना भी अनिवार्य है उस दौरान उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार के महती कार्यों का भी उल्लेख किया और कहा की हमारे समाज के सभी वर्ग खास कर महिलाओं और निचले गरीब तबके के परिवार का भी इस कोरोना से संग्राम में विशेष योगदान रहा है जो उन्होंने जीविका समूह के माध्यम से मास्क बना कर आमजन में वितरित करवाने का काम किया है वहीं नरेंद्र भाई  मोदी जी का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया कि जिस प्रकार आप हमारे अन्य पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अम्फन तबाही से जूझ रहे लोगों के लिए आर्थिक पैकेज लेकर आगे आये उसी तरह हमारी भी जरूरत पड़ने पर मदद करेंगे इसी के साथ उन्होंने आम जनता को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए वो दृढ़संकल्पित हैं और इसी आशय में पिछले महीने पांच समीक्षा बैठक जिलाधिकारी सुहर्ष भगत और पुलिस अधीक्षक अरविंद गुप्ता के साथ कर  चुके हैं साथ ही चानन पुल के  डायवर्सन पर कहा कि जल्द ही उसके विभागीय अधिकारियों से बात कर जिलाधिकारी के पहल पर उसे दुरुस्त करवाने के दिशा में ठोस कदम उठाया जायेगा । बता दें कि इस पुल के ध्वस्त होने के बाद जो परिचालन नदी के जरिये हो रहा था वो भी आज सुबह से ही नदी में अत्यधिक पानी आने के बाद से बाधित हो गया है जिससे जिले के पूर्वी क्षेत्र पंजवारा, रजौन, धनकुंड, बौन्सी धोरैया थाना क्षेत्रों का जिला मुख्यालय से संपर्क करीबन एक माह से बाधित है । 

Post a Comment

0 Comments