लुटपाट के उद्देश्य से अपराधियो ने दो व्यसायी को मारी गोली एक कि मौत

लुटपाट के उद्देश्य से अपराधियो ने दो व्यसायी को मारी गोली एक कि मौत


(आमोद कुमार दुबे ,व्यूरो )
बांका। कोरोना संकट को लेकर जहां बाँका जिले में लगातार पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। और पूरा जिला प्रशासन इसे रोकने के लिए प्रयासरत है। वही जिले में  अपराधियों ने भी अब अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। अपराधी भी लगातार अपनी करतूतों को अंजाम देने में लग गए हैं।  जिले के कटोरिया थाना अंतर्गत अपराधियों की एक बड़ी करतूत बुधवार की शाम जिले के सदर थाना अंतर्गत सिमराकोला पहाड़ी के पास उस वक्त हुई जब कटोरिया के जमदाहा गांव के  दो व्यापारियों से पिस्तौल की नोक पर लूटपाट की गई, विरोध करने पर व्यवसायियों को गोली भी मार दी गई। बताया जाता है कि जमदाहा निवासी दो व्यवसाई सज्जन शाह एवं सीताराम मंडल बुधवार की शाम एक हाट से कारोबार कर वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी पहले से वहां घात लगाकर मौजूद बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट के इरादे से उन्हें रोका ,अपराधियों के मंसूबे को व्यवसाई जान कर भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन अपराधियों ने पकड़ कर उसके साथ लूटपाट की। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। एक गोली मिठाई व्यवसाई सचिन साह के सीने में लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया। मछली व्यवसाई सीताराम मंडल की बांह में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 
घटना  की सूचना मिलने पर कटोरिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल लग गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो चुके थे। पुलिस के अनुसार मृतक व्यवसाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाँका सदर अस्पताल लाया गया। जबकि जख्मी मछली व्यवसाई सीताराम मंडल को गंभीर हालत में बाँका अस्पताल लाने के बाद उसकी हालत गंभीर देख कर उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद पूरे बाँका जिले में दहशत का माहौल है ।एक तरफ कोरोना की मार और दूसरी और अपराधियों का कारनामा लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। कि इस विकट स्थिति में इसका समाधान क्या है। 

Post a Comment

0 Comments