देवघर पुलिस ने जिले के दो थाने से पाँच साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

देवघर पुलिस ने जिले के दो थाने से पाँच साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार


 देवघर, जीतन कुमार ।
देवघर पुलिस ने फिर से पांच साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक ये सभी अपराधी कस्टमर केयर बंन कर ग्राहकों को फोन करके उनसे उनके खाते की डिटेल्स और एटीएम के पिन नंबर मांगा करते थे जाहिर है ग्राहकों के उनके डिटेल लेने का मतलब है कि उनके खाते से पैसे की निकासी इसकी जानकारी देवघर एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी, एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि इनके पास से एक लैपटॉप 14 एटीएम 6 चेक बुक 12 पासबुक 13 मोबाइल और 20 हजार नगद बरामद हुए हैं पुलिस के मुताबिक जिले के विभिन्न थानों में पुलिस की छापेमारी अभियान चलाए जा रही थी सुभाष कुमार  रवानी ,प्रदीप कुमार यादव गणेश,चंद्रकांत रवानी   करो थाना क्षेत्र का रहने वाला ,जब कि मुकेश कुमार मंडल, पथरोल थाना  थाना क्षेत्र का रहने वाला है इनमें से मुकेश कुमार और गणेश कुमार पर करो थाना में पहले से ही सेवर ठगी के मामले दर्ज हैं।

Post a Comment

0 Comments