चाची पर लगा तीन साल की भतीजी की हत्या का आरोप गिरफ्तार !

चाची पर लगा तीन साल की भतीजी की हत्या का आरोप गिरफ्तार !


आमोद कुमार दुबे व्यूरो ,बांका ।
बांका । धनकुण्ड ओपी अंतर्गत एक दर्दनाक घटना ने आमजीवन को झकझोर कर रख दिया है।जिसमे आपसी रिश्ते और मानवता को शर्मसार होती दिख रही है।,जिसमें एक तीन वर्षीय मासूम रिफत खातून की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसमे अपनी ही चाची पर इस हत्या का आरोप लगा है।जिले के धनकुण्ड ओ0पी0 के खैरा की यह घटना  बतायी जा रही है।जहां की निवासी  फुसो खातून आज सुबह अपनी तीन वर्षीय सगी भतीजी रिफत खातून के साथ घूमने निकली थी।बाद में फुसो खातून घर लौट आयी लेकिन रिफत नहीं आयी, तो घर वाले खोजबीन करने लगे फिर भी नहीं मिली।बाद में  कुछ ग्रामीणों से पता चला कि गांव के बाहर नदी किनारे मासूम का शव पड़ा हुआ था।फिर क्या था परिजन चाची को अपने कब्जे में लेते हुए उसका हाँथ बांध कर रिफत की हत्या को लेकर पिटायी करने लगे।पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी हुई महिला को अपने कब्जे में ले ली है।फिलहाल मासूम के परिजन फुसो के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।इस बाबत थानाध्यक्ष विमल कुमार ने मामले की जांच करते हुए उचित करवाई करने की बात कही। 

Post a Comment

0 Comments