अज्ञात बदमाशों ने एक व्यवसाई का बुलेट लूटा एक किलोमीटर की दूरी पर खड़ी कर फरार हो गया।

अज्ञात बदमाशों ने एक व्यवसाई का बुलेट लूटा एक किलोमीटर की दूरी पर खड़ी कर फरार हो गया।


  अरविंद कुमार सिंह कटोरिया से रिपोर्ट ।
 कटोरिया थाना क्षेत्र के कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर तिलैया मोड़ के पास शुक्रवार को एक युवक से अज्ञात बदमाशों ने एक बुलेट मोटरसाइकिल लूट ली। साथ ही बदमाशों ने घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर स्थित कोल्हुआ गांव के पास मोटरसाइकिल खड़ी कर चाबी लेकर फरार हो गया। उक्त मोटरसाइकिल सुईया थाना क्षेत्र के सटलेटवा के रंजीत यादव पिता किसन यादव का बताया गया है। घटना के संबंध में  पीड़ित युवक ने बताया कि शुक्रवार को वह देवघर से अपने घर को बुलेट द्वारा लौट रहा था। इसी दौरान तिलैया मोड़ के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार चार युवक ने उसे ओवरटेक कर युवक कोे रुकने का इशारा किया। जिसे देखकर युवक ने मोटरसाइकिल को रोक दिया। तभी कार से दो बदमाश नीचे उतरा और हॉकी स्टिक से पीटने लगा।  मौका लगते ही पीड़ित युवक जंगल की ओर भाग गया।  वहीं  एक बदमाश युवक  मोटरसाइकिल लेकर जबकि अन्य कार में बैठकर फरार हो गया। इधर युवक ने घटना की सूचना फोन से सुईया पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार उक्त कार बेलहर की तरफ निकली है। जिसका पीछा किया जा रहा है। 

Post a Comment

0 Comments