पेवर ब्लाॅक का निर्माण शीघ्र शुरू कराने हेतु प्रवासियों के बीच पहुँचे जिलाधिकारी

पेवर ब्लाॅक का निर्माण शीघ्र शुरू कराने हेतु प्रवासियों के बीच पहुँचे जिलाधिकारी



बेतियाः प्रवासी व्यक्तियों को इसी जिले में उनके हुनर के अनुसार रोजगार दिलाने हेतु जिला प्रशासन दिन-रात मेहनत कर रहा है। बहुत जल्द ही अन्य रोजगारों के साथ पेवर ब्लाॅक का निर्माण भी इसी जिले में जिला प्रशासन के सहयोग से प्रवासियों द्वारा किया जायेगा। इसी के मद्देनजर आज जिलाधिकारी,  कुंदन कुमार द्वारा प्रवासी व्यक्तियों के बीच पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। 
जिलाधिकारी द्वारा बारी-बारी से उपस्थित प्रवासियों से उनके हुनर के बारे में पूछा गया तथा आवश्स्त किया गया कि सरकार एवं जिला प्रशासन सभी को इसी जिले में रोजगार मुहैया कराने का शत-प्रतिशत प्रयास कर रहा है। ज्यादातर प्रवासियों ने कहा कि वे पेवर ब्लाॅक बनाने की कला में निपुण हैं। अगर उन्हें सारी सुविधाएं यही मिल जाय तो अपने घर-परिवार का पालन-पोषण यही पर रहकर किया जा सकता है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि मांग के हिसाब से पेवर ब्लाॅक निर्माण हेतु कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है, शीघ्र ही आप सभी को इसी जिले में रोजगार मिल जायेगा।
उन्होंने प्रवासियों को 10-10 की संख्या में उद्यमी मित्र मंडली का गठन करते हुए आपस में विचार-विमर्श करने को कहा गया ताकि पेवर ब्लाॅक के निर्माण में आगे चलकर किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। 
इस अवसर पर अपर समाहर्ता,  नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त,  रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, एसडीएम, बेतिया, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी,  रश्मि कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बेतिया,  विजय उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 
         ( जिला सूचना व जनसंपर्क कार्यालय बेतिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार )





Post a Comment

0 Comments