बांका के कोरेन्टीन सेंटर की व्यवस्था पर उठ रही अंगुली !

बांका के कोरेन्टीन सेंटर की व्यवस्था पर उठ रही अंगुली !

(दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का जांच करते हुऐ स्वास्थ्य कर्मी -फाईल फोटो ) 
आमोद कुमार दुबे (चम्पारण नीति)  
बांका । जिले भर के दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को प्रखंड स्तर पर बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। लेकिन वहां की व्यवस्था पर शुरू से ही अंगुली उठ रही है। लोगों को खाने, रहने,नास्ता,सोशल डिस्टेंस का पालन करने और यहां तक की रोशनी की सुविधा के अलावे साबुन सनेटाइजर, और पानी का भी घोर अभाव देखा जा रहा है। इस कारण कई केंद्रों पर रहने वाले लोग काफी आक्रोशित हैं। खासकर बेलहर, कटोरिया, रजौन इत्यादि कोरेन्टीन सेंटर पर रहने वाले लोग काफी परेशानी महसूस कर रहे हैं। कई जगहों पर छोटे-छोटे बच्चे भी भूख से बिलबिलाते हुए देखे गए। वहीं महिलाएं और बच्चे को कुछ जगह पर घरों से भी भोजन मंगा कर खाना पड़ रहा है। कटोरिया के कई केंद्र में रहने वाले लोगों को घरों से भोजन दिया जा रहा है। सरकारी व्यवस्था सिर्फ कागज पर ही दौड़ रही है। आज तो बेलहर के एक केंद्र पर एक सांप निकल जाने से काफी अफरातफरी मच गई।काफी मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया गया।

वहीं सरकारी पदाधिकारी साफ तौर पर अपने आप को बचाने के लिए कहते हैं कि हर क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पूरी तरह की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है ।कुछ लोग बेवजह परेशान करने के लिए व्यवस्था नहीं होने की बात करते हैं । आम लोगो का मानना है कि इस सुविधा में सिर्फ लूट की योजना को कार्य रूप देने में सभी पदाधिकारी लगे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments