कोरोना त्रासदी में असहायों के प्रति संवेदना और सेवा करने का समय है :गरिमा

कोरोना त्रासदी में असहायों के प्रति संवेदना और सेवा करने का समय है :गरिमा

360 परिवारों के लिए  राहत सामग्री तैयार करवाती सभापति गरिमा देवी सिकारिया (फाईल फोटो) 

बेतिया/चम्पारण नीति । नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि कोरोना जैसी कठिन व भीषण त्रासदी में असहायों के प्रति संवेदना और सेवा करने का समय है । क्योंकि कोरोना जैसा संकट आज  मनुष्य  का कई स्तर पर परीक्षा ले रहा है। सुरक्षित जीवन यापन से लेकर पारिवारिक व संस्थागत और सामाजिक जिम्मेदारी तक का निर्वहन करते चलना है। उन्होंने कहा कि आज अपने शहर के जरूरतमंद व गरीब परिवार के सदस्यों के हाथ में चावल, आंटा, रिफाइन, चना, दाल, भुजिया आदि घर की रसोई व्यवस्था से जुड़े सामानों का थैला अपने निजी कोष से 360 परिवारों को राहत सामग्री के रूप में सूखे राशन का पैकेट मुहैया कराते  हुऐ , मुझे अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है। मेरा निवेदन होगा कि आज कोरोना जैसी वैश्विक आपदा की घड़ी में समाज के हर एक सक्षम व्यक्ति को गरीबों का ऐसा सहयोग जरूर करना चाहिए। नप सभापति  सिकारिया ने कहा कि जो व्यक्ति ज्यादा कुछ नहीं कर सकते वो भी इतना तो कर ही सकते हैं कि ऐसे कठिन समय में पास पड़ोस का कोई भी घर के सामने बिना खाये अथवा चूल्हा जलाए सोने की नौबत नहीं आए।  

Post a Comment

0 Comments