निजी कोष से लगातार जरूरतमंदों के लिए सूखा अनाज का वितरण कर रही : गरिमा

निजी कोष से लगातार जरूरतमंदों के लिए सूखा अनाज का वितरण कर रही : गरिमा


(विनय कुमार /चम्पारण नीति) 
बेतिया। नगर के वार्ड नंबर 20 को किया गया सैनिटाइज। ज्ञात हो कि बेतिया नगर सभापति गरिमा देवी सिकारिया, जेईई, कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा इस वैश्विक महामारी में लगातार प्रयासरत रह कर रही है।  वार्ड को सैनिटाइज करने का काम किया है। वही सारे वाडो को ब्लीचिंग पाउडर मच्छर की दवा स्प्रे मशीन समय-समय पर मुहैया कराने का भी कार्य किया है। यही नहीं गरिमा देवी शिकारिया ने अपने निजी कोष से लगातार जरूरतमंदों के लिए सूखा अनाज का वितरण से लेकर बना हुआ भोजन का भी व्यवस्था कर मानवीय संवेदना के प्रति जागरूकता का काम कर रही है।

Post a Comment

0 Comments