मूंग खेत में भैंस चरने के मामूली विवाद में बच्चों की पिटाई के बाद, अधेड़ की गला दबाकर हत्या !!

मूंग खेत में भैंस चरने के मामूली विवाद में बच्चों की पिटाई के बाद, अधेड़ की गला दबाकर हत्या !!


 कुमार आनंद झा /बांका 
*रिपोर्ट* मामला जिले के धोरैया थाना अंतर्गत लहौरिया गांव है जहां कल शाम मंटू मंडल के खेत में भैंस चरा देने के मामूली विवाद में मंटू और उसके साथियों ने भैंस चराने वाले बच्चों को पीटना शुरू कर दिया, जिसे देखकर गांव के ही नारदेव यादव बीच बचाव में आगे आये तो मंटू मंडल और उसके  साथियों ने 45 वर्षीय नारदेव यादव को  बगल के खेत मे पटक दिया और सीने पर चढ़कर गला दबा दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण नीलेश कुमार, पिता-मनोज यादव ने मौके पर सदलबल पहुँचे डीएसपी डी. सी श्रीवास्तव को बताया कि पैर गांव के निवासी मंटू मंडल,बमबम,रंजन मंडल, राजीव, शेखर मंडल,पवन मंडल, छोटू एवं अन्य पांच अज्ञात ने मिलकर नारदेव की गला दबाकर हत्या की है और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं जिसके बाद मौके पर पहुँची तीन थानों पंजवारा,बाराहाट,धोरैया के थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है ।उधर घटना के बाद से मृतक के पत्नी लाखो देवी,पुत्र रूपेश यादव,पुत्री कंचन के साथ सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है बताया जाता है कि मृतक परिवार का मुखिया था और तीनों भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना के बाद ग्रामीणों के बीच मातमी सन्नाटा छाया है । 

Post a Comment

0 Comments